पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 


सिरसा ------ पुलिस अधीक्षक विक्रांत  भूषण ने आज मतदान के दौरान शहर सिरसा , डिंग, बड़ागुड़ा ,रोड़ी  रानिया तथा ऐलनाबाद सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर चुनाव के दौरान  पोलिंग बूथों, पेट्रोलिंग पार्टी तथा पुलिस नाकों पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का

 जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों तथा जवानों से मतदान के दौरान विशेष सावधानी तथा चौकसी बरतने  की भी  हिदायत दी  । पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को  आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लेने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ

कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक  विक्रांत भूषण ने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका नजर आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों के नोटिस में लाएं ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र तथा  निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना तथा कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ।