विधायक गोकुल सेतिया की पहल के बाद एक्शन में आया प्रशासन

विधायक गोकुल सेतिया
 
एक्शन में आया प्रशासन

विधायक गोकुल सेतिया की पहल के बाद एक्शन में आया प्रशासन


 सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया पिछले करीब एक माह से लगातार फील्ड से लेकर विधानसभा में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के जनहित मुद्दों को उठा रहे हैं। इस कड़ी में उनकी ओर से सिरसा के वाल्मीकि चौक से सिविल अस्पताल रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स के मामले की जांच करवाने संबंधी पत्र पर अब उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जवाब दिया है। इस कड़ी में सिरसा के डी.सी. ने उचित एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी लालबत्ती को दुरुस्त कराने संबंधी मांग पर यातायात थाना प्रभारी ने शीघ्र ही इस विषय पर उचित कदम उठाए जाने की बात कही है।


उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय गोकुल सेतिया ने पिछले माह हुए विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को करीब 7234 वोटों के अंतर से पराजित किया था और पहली बार विधायक बने। विधायक बनने के बाद वे लगातार सिरसा की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं। गोकुल सेतिया ने सिरसा में बनने वाले बाबा सरसाईनाथ मैडीकल कालेज के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। यह मैडीकल कालेज सिरसा मिनी बाइपास रोड पर यूनिवर्सिटी के सामने बनाया जाना है।

करीब 21 एकड़ में बनने वाले इस मैडीकल कालेज पर 832 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। सिरसा सिरसा के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने एवं शहर में फोगिंग करवाए जाने को लेकर गोकुल सेतिया ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को एक चि_ी लिखी है।

उन्होंने विधानसभा में सिरसा क्षेत्र में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि सिरसा के सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में इस साल 1 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक नशे से पीडि़त 24 हजार 500 युवा पहुंचे हैं। इसी तरह से उन्होंने स्कूलों एवं कालेजों के बाहर नशा बिकने की बात कहते हुए कहा कि थानों और चौकियों में आमजन की सुनवाई नहीं होती है। गोकुल सेतिया ने विधानसभा में जिला विकास समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों के नदारद रहने का मुद्दा भी उठाया तो महिला कालेज के बाहर पी.सी.आर. तैनात करने की मांग की। गोकुल सेतिया ने 54 करोड़ रुपए से बनने वाले धिंगतानियां माइनर एवं 12 करोड़ से बनने वाली भम्बुर माइनर का निर्माण जल्द शुरू करने के अलावा बेसहारा पशुओं का मुद्दों भी उठाया। उन्होंने थेहड़ में सीवरेज ब्लॉक का मामला उठाते हुए कहा कि यहां स्थापित अवैध डेयरियों की वजह से यह समस्या पैदा होती है।

इसके अलावा उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने एवं नगर परिषद सिरसा में रजिस्ट्रयां शुरू किए जाने की भी मांग की है।