एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पंचकूला में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर सिंह को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों कैथल में किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो
 
5 लाख रूपये की रिश्वत

- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पंचकूला में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर सिंह को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों कैथल में किया गिरफ्तार

- लैंड रिलीज करने तथा डिमार्केशन करने के बदले में की गई थी रिश्वत की मांग

- मामले में निजी व्यक्ति चंद्र सिंह ढांडा की भी की गई गिरफ्तारी, आरोपियों द्वारा इस मामले में पहले 20 लाख रुपए की रिश्वत भी ली जा चुकी थी

पंचकूला 26 नवंबर । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने आज पंचकूला जिला में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर सिंह को ₹500000 की रिश्वत लेते हुए कैथल में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में निजी व्यक्ति चंद्र सिंह ढांडा की भी संलिप्तता पाई गई जिसके चलते एसीबी अंबाला की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि पंचकूला जिला में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर सिंह द्वारा लैंड रिलीज करने तथा डीमार्केशन से संबंधित पत्र को उपलब्ध करवाने के बदले में ₹500000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले में आरोपियो द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी थी। इसके बाद भी ₹500000 की रिश्वत की मांग और की जा रही थी जिसे लेते हुए कानूनगो कर्मबीर सिंह को एसीबी अंबाला की टीम ने कैथल में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अम्बाला के एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।