सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बोर कारतुस सहित किया काबू

सीआईए डबवाली
 
पिस्तोल 32 बोर

 डबवाली अप्रैल 03 पुलिक अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुशार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली टीम  ने गाँव गगां से एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बौर व कारतुस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

              इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स.उप नि. जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पङताल अपराध गाँव मोडी से गांव गंगा की तरफ जा रहे थे तो उन्होने एक व्यकित को साथी कर्मचारीयों की सहायता से शक की बिनाह पर काबू करके तालाशी ली तो उसके कब्जा से नाजायज पिस्तोल 32 बौर व

कारतुस बरामद होने पर थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । काबू किये गये व्यकित की पहचान राजबीर सिंह उर्फ राजु पुत्र कुलवन्त सिंह वासी गगाँ के रुप में हुई है । पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध पिस्तोल तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी