सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत गाँव गदराना से एक अवैध पिस्तौल 12 बोर व एक जिन्दा कारतुस सहित आरोपी व असल तस्कर सहित दो को किया काबू
डबवाली मार्च ,27 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानासर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के नेतृत्व में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गाँव गदराना से एक व्यकित को अवैध पिस्तोल 12 बौर व एक जिन्दा कारतुस सहित आरोपी व असल तस्कर सहित दो को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली नि. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स.उप नि. प्रित्म सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त व पडताल अपराध डबवाली से गांव गदराना होते हुये गांव सुखचैन की तरफ जा रहे थे जब गदराना रेलवे फाटक पार करके गांव सुखचैन की तरफ गाडी को मोडी तो सामने एक नोजवान लडका मेहन्दी रगं की लोयर वा गुलाबी रगं की शर्ट पहने हुये दिखाई दिया जो एक दम पुलिस की गाडी को आता देखकर वह नौजवान लङका घबराकर सडक के पुर्व दिशा मे दो मकानो के बीच खाली जगह की तरफ तेज-तेज कदमो से खेतो की तरफ चलने लगा ,जिस पर सहायक उप नि. ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियो की ईमदाद से नौजवान लङके को गाडी रोककर कुछ ही कदमो पर काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो नौजवान लङके की पहनी हुई लोयर की दाहिनी डब से एक पिस्तौल नाजायज 12 बोर वा लोयर की बाईं जेब से एक जिन्दा कारतुस 12 बोर लाल रगं बरामद हुआ । पकड़े गये आरोपी की पहचान लवप्रीत सिह उर्फ लबु उर्फ पकोडा पुत्र सुखमन्द्र सिह वासी गदराना के रुप में हुई । पकड़े गये आरोपी लवप्रीत के फर्द ब्यान पर असल तस्कर को भी गिरफतार किया गया है जिसकी पहचान खुशप्रीत उर्फ खुशी पुत्र सतबीर सिंह वासी औंढा के रुप में हुई है । पकड़े गया आरोपीयान लवप्रीत व खुशप्रीत के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की गई है । आरोपीयान को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधी के दौरान आरोपीयान से गहनता से पुछताछ कर अन्य वारदातो के बारे में गहनता से पुछताछ की जाएगी ।