थाना कालांवाली पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर आरोपी से चोरीशुदा राशि 20000/-रुपये बरामद किये

 

थाना कालांवाली पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर आरोपी से चोरीशुदा राशि 20000/-रुपये बरामद किये


           डबवाली 18 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में आरोपी गुरसेवक पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गुड्डा थाना नन्दगढ जिला बठिंडा पंजाब को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर आरोपी के कब्जे से चोरीशुद्वा राशी 20000/-रूपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । 


            इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनांक 05.03.2024 को राज सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मास्टर कॉलोनी मंडी कालांवाली  की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से गहने व नगद राशी चोरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी गुरसेवक पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गुड्डा थाना नन्दगढ जिला बठिंडा पजांब को अदालत के आदेश पर शामिल जांच कर करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।