ड्रिल कोर्स में बेहतरीन ट्रेनिग के लिए सिरसा के इस युवा को मिला पुरस्कार
ड्रिल कोर्स में बेहतरीन ट्रेनिग के लिए सिरसा के इस युवा को मिला पुरस्कार
संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान, गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा हरियाणा द्वारा पंचकूला में आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आज समापन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से 66 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस ड्रिल कोर्स में प्रशिक्षण दौरान लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा व टर्न आउट टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन का नमूना पेश करने पर सिरसा के स्वयं सेवक बलविंदर सिंह ने प्रथम स्थान, पंचकूला के स्वयंसेवक सतवीर सिंह ने द्वितीय व कैथल के दिनेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन स्वयंसेवकों को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी अनुसार, प्रदेश के गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पंचकूला में चल रहे 5 दिवसीय ड्रिल कोर्स का शुक्रवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा के प्रत्येक जिले से 3-3 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान के आदेशक रविंद्र कुमार एवं मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र हुड्डा की देखरेख में स्वयंसेवकों को बेहतर प्रबंधन के टिप्स दिए गए। इस दरमियान दौरान प्रवर प्रशिक्षक प्रताप सिंह, प्लाटून कमांडर रमेश कुमार, हवलदार प्रशिक्षक लगन कुमार, शमशेर खान व धर्मवीर की अध्यक्षता में 66 स्वयं सेवकों को ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया।
ड्रिल कोर्स के समापन अवसर पर स्वयं सेवकों की लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा व टर्न आउट के टेस्ट लिए गए, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने एवं अच्छे प्रशिक्षण का नमूना पेश करने पर बलविंदर सिंह निजी न0 4423 स्वयंसेवक जिला सिरसा को प्रथम स्थान, सतवीर सिंह स्वयंसेवक पंचकूला को द्वितीय तथा दिनेश कुमार कैथल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी स्वयं सेवकों ने ईमानदारी से मेहनत एवं लगन से कार्य करने की शपथ ली।