सिरसा के इस युवा को मिला देश का सर्वाेच्च अवार्ड
सिरसा के इस युवा को मिला देश का सर्वाेच्च अवार्ड
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद के सुपुत्र डा. कुणाल कच्छावा को कृषि के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च डा. केएल मेहरा अवार्ड पीजीआर आईसीएआर पुरस्कार शिलांग में प्रदान किया गया। डा. कुणाल ने इस उपलब्धि का श्रेय परिजनों के प्रोत्साहन व स्वयं की मेहनत को दिया। परिजनों ने भी बेटे की शानदार उपलब्धि पर मुंह मीठा करवाकर उसे बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. कुणाल के पिता चमन भारतीय शिक्षाविद ने बताया कि चमन भारतीय ने बताया कि डा. के एल मेहरा अवार्ड-2024 सिरसा के होनहार डा. कुणाल को मिलना जिले के लिए बड़े गर्व की बात है।
यह पुरस्कार कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में अपना एक विशेष महत्वपूर्ण मुकाम रखता है। डा. कुणाल कच्छावा ने अपनी विद्यालय स्तर की शिक्षा डीएवी स्कूल सिरसा में ग्रहण की। उसके पश्चात बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से की। तत्पश्चात आईसीएआर पूसा नई दिल्ली से एमएससी एग्रीकल्चर में शिक्षा ग्रहण की और अब पीएचडी आईसीआर पूसा में कृषि के क्षेत्र में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पी एचडी में इनका चयन ऑल इंडिया रैंक फस्र्ट पर हुआ था। इसके अलावा डा. कुणाल कच्छावा का चयन नीट और लुबास में भी प्रथम बार में ही हो गया था, लेकिन डा. कुणाल ने कृषि क्षेत्र को चुना और देश की माटी की सेवा करने की ठानी। बतौर डा. कुणाल के पिता चमन भारतीय शिक्षाविद शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर 30 वर्षों से राष्ट्र की अथक सेवा कर रहे हैं।
उनका यह जुनून भी है चाहे प्रशासनिक कार्य हो, पुलिस सेवा का कार्य हो या कोई भी विभाग हो, कोई भी मंच हो, उनके पिता ने निरंतर अपनी ओर से अथक सेवाएं सदैव दी है। बेटे की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, बूटाराम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सिरसा, डा. आत्म प्रकाश मेहरा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा, मदन मलिक प्रधानाचार्य, भीम सिंह मजोका, रमेश कुमार प्रधानाचार्य, रंजीत सिंह प्रधानाचार्य, हजरस के प्रधान सुरेश रंगा, समस्त जिला हजरस कार्यकारिणी और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने चमन भारतीय शिक्षाविद और उनके होनहार बेटे डा. कुनाल कछावा सहित परिवार को अपनी ओर से बधाई दी और डा. कुणाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।