बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी खौफजदा: बजरंग दास गर्ग
 

Traders scared of increasing criminal incidents: Bajrang Das Garg
 
 
सिरसा। शहर के रोड़ी बाजार में एक कपड़ा व्यापारी के साथ रात्रि को छीना-झपटी व फायरिंग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग व व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण व्यापारी के खौफ के साए में जी रहे है । पुलिस की नाकामी के कारण अपराधियों के बढ़ते हौंसले व्यापारियों का व्यापार करना मुश्किल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों का आलम ये है कि रात्रि तो क्या दिन में भी लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है, जोकि सरकार की कानून व्यवस्था की जमकर पोल खोल रही है। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग करोड़ों रुपए टैक्स के रूप में सरकार को जमा करवाता है, लेकिन बदले में सरकार व्यापारियों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया नहींकरवा पा रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। रोजगार न मिलने के कारण बेरोजगार युवा वर्ग अपराध की ओर जा रहा है। रोजाना चोरी, छीना-झपटी, डकैती, फायरिंग की घटनाएं इस बात का पुख्ता प्रमाण है। गर्ग ने कहा कि सरकार अगर सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है तो उसे व्यापारियों से करोड़ों रुपए टैक्स लेने का भी कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना के आरोपियों को काबू किया जाए, ताकि व्यापारी वर्ग शांति व अमन चैन से अपना व्यापार कर सकें