यातायात पुलिस , सिरसा ने विशेष अभियान चलाकर लेन चेंज करने वाले वाहनों के चालान किए

 यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के जहां चालान किए गए, वहीं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया : - यातायात थाना प्रभारी 
 
यातायात थाना प्रभारी 

यातायात पुलिस , सिरसा ने विशेष अभियान चलाकर लेन चेंज करने वाले वाहनों के चालान किए । 


 यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के जहां चालान किए गए, वहीं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया : - यातायात थाना प्रभारी 


सिरसा – पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला के यातायात थाना प्रभारी व उनकी टीम ने शहर सिरसा व उसके आसपास क्षेत्र में जगह-जगह नाकाबंदी कर लेन चेंज कर वाहन चलाने वालों तथा रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 146 वाहनों के चालान काटे । इसके अलावा अन्य प्रकार की यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को भी हिदायत दी गई ।

यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जहां यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए वही आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया । अभियान के दौरान वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वाहन चालक को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए । यातायात थाना प्रभारी ने आमजन से आह्वान किया कि वाहन चालकों को अपने वाहनों की गति को धीमा रखें तथा वाहनों को निर्धारित लेन पर चलाएं ताकि किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए ।

यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि कई बार वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही से भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो जाती है ,इसलिए वाहन चालक यातायात नियमों की पूरी तरह पालना करें तथा अपने वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाना सुनिश्चित करें । यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि  जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों को सुदृढ़ करने तथा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए समय-समय पर स्कूलों कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में सेमिनार तथा गोष्ठी का आयोजन कर लगातार जागरुक किया जा रहा है ।

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात के नियमों की पालना किसी भय  से  नहीं बल्कि मन से करें । जिला पुलिस द्वारा आमजन से आह्वान किया गया है कि वे खुद भी यातायात नियमों की पालना करें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें तथा जिला भर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के चालान काटे जाएंगे ।