विश्वकर्मा सुथार-जांगिड़ समाज ने विश्वकर्मा पार्क में चलाया सफाई अभियान
 

विश्वकर्मा चौक के रख-रखाव के लिए एडीसी को सौंपा ज्ञापन
 
 
सिरसा। बस स्टंैड के निकट स्थित विश्वकर्मा पार्क में विश्वकर्मा जांगिड़-सुथार समाज की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में समाज के अनेक प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। सभी लोगों ने मिलकर पार्क की साफ-सफाई की। पार्क में उगी झाड़-झंखाड़ को काटकर साफ किया। विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को भी पानी से साफ किया। इसके बाद समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने पार्क के रख-रखाव के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि बस स्टेंड के निकट स्थित पार्क रख-रखाव न होने के कारण वीरान हो गया है। हालांकि बस स्टेंड के निकट होने के कारण हजारों लोगों को यहां से आवागमन होता है, लेकिन किसी ने भी पार्क की सुध नहीं ली। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पार्क की सुध ली जाए, ताकि शहर का सौंदर्यकरण बरकरार रहे।