मताधिकार का प्रयोग करके  लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करने में निभाएं भूमिका मतदाता: नरेश ग्रोवर
 

Voters should play a role in strengthening the democratic system by exercising their franchise: Naresh Grover
 
सिरसा, 01 अप्रैल।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह के आदेशानुसार व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्रों को मतदान का महत्व बताया और शपथ भी दिलवाई।
स्वीप ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व, नागरिकों के मौलिक अधिकार, वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं वोटर कार्ड संबंधी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वïान किया कि वे घरों में जाकर अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को आगामी 25 मई को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। देश का हर एक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। यही मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है।