आखिर डीजीपी ऑफिस क्यों पहुंची जर्मनी की टीम

डीजीपी ऑफिस
 
जर्मनी की टीम

हरियाणा पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली तथा बैस्ट प्रैक्टिसेज को समझने के लिए जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद राहुल कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा पुलिस की संरचना, अन्वेषण और भर्ती प्रक्रिया के बारे में उनको अवगत करवाया।


प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा में अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों में विशेष रूचि दिखाई। डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा पुलिस की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।