पीएम मोदी की जाति पूछने वाले, देश को अपनी जाति-गोत्र क्यों नहीं बताते: यतीन्द्र सिंह
 

Those asking about PM Modi's caste, why don't they tell the country about their caste-gotra: Yatindra Singh
 
 
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने राहुल गांधी सहित समूचे विपक्ष द्वारा की जा रही ओछी राजनीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस का इतिहास भी नहीं जानते और बेसिर-पैर की बातें कर लगातार देश को भ्रमित कर रहे हैं। देश के प्रधानमन्त्री की जाति पर सवाल करने वाले युवराज ये भी नहीं जानते कि पीएम मोदी मोढ़ घांची जाति से हैं और  इस जाति को गुजरात की कांग्रेस सरकार द्वारा ही पिछड़ी जाति घोषित किया गया था और उस वक्त नरेन्द्र मोदी न तो विधायक थे, न मंत्री थे और न ही मुख्यमन्त्री थे। अर्थात् पीएम मोदी के पहली बार मुख्यमन्त्री बनने से पहले ही मोढ़ घांची जाति को पिछड़ी जाति घोषित किया जा चुका था। यतीन्द्र सिंह ने कहा कि कितना हास्यास्पद है कि कांग्रेस सरकार द्वारा ही तो मोढ़ घांची जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया था और इस बारे पूरी जानकारी न होने के कारण राहुल गांधी लगातार देश को भ्रमित करते हुए जाति के आधार पर पूरे समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष यतीन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के जन्मदाता भी एक अंग्रेज ही थे और अंग्रेजों ने भारत पर बांटो-राज-करो की नीति पर चलते हुए सैंकड़ों वर्ष राज किया। आज भी राहुल गांधी या कहें कि कांग्रेस देश को जातियों में बांट कर सत्ता तक पहुंचना चाहती है, इसीलिए ही तो राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। यतीन्द्र सिंह ने कहा आज देश का मतदाता कांग्रेस कि सोच को समझ चुका है और कांग्रेस मुक्त भारत का मन बना चुका है। देश के जनमानस को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, क्योंकि पीएम मोदी ने जो कहा वो करके भी दिखाया है। देश जानता है कि पीएम मोदी के हाथों में देश पूर्णतया सुरक्षित है।