समाज को साथ लेकर काम करना रहेगी प्राथमिकता: राकेश सुथार

Working with the society will be priority: Rakesh Suthar
 
सिरसा। अखिल भारतीय जांगिड-ब्राह्मण महासभा के नवनियुक्त प्रधान राकेश सुथार रामगढ़ ने अपनी नियुक्ति पर समस्त जांगिड-ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को साथ लेकर काम करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। सुथार ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें समाज की ओर से दी गई है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जांगिड-ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाकर संगठन को मजबूती दी जाएगी। क्योंकि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल सकती। सुथार ने कहा कि सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्त कर समाज ने मिसाल कायम की है। प्रवक्ता बृजलाल सुथार ने बताया कि पहले 31 मार्च को चुनाव निर्धारित किया गया था और प्रत्याशियों से नामांकन भी भरवा लिए गए, लेकिन इसके बाद समाज के कुछ बुद्धिजीवियों ने एक आपात बैठक बुलाकर चुनाव न करवाकर सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने का निर्णय लिया। बैठक में रिसालियाखेड़ा से पतराम सुथार, रामकुमार भदरेचा रिटायर्ड एसडीओ, ओमप्रकाश फौजी सदस्य जिला परिषद सहित अनेक वरिष्ठ लोगों ने तीन उम्मीदवारों, जिनमें राकेश सुथार, कृष्ण माकड़ रिटायर्ड एएफएसओ व महेंद्र फतेहपुरिया के नाम प्रधान पद के लिए सुझाए। इसके बाद वरिष्ठ लोगों की 11 सदस्यीय कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राकेश सुथार रामगढ़ को प्रधान बनाने पर मुहर लगा दी।