डबवाली गोरीवाला गांव में दीवारों पर लिखा "खालिस्तान जिंदाबाद,देश विरोधी ताकतों की नापाक हरकत
Aug 4, 2024, 10:19 IST
डबवाली।
गोरीवाला गांव में दीवारों पर लिखा "खालिस्तान जिंदाबाद"।
देश विरोधी ताकतों की नापाक हरकत।
गोरीवाला में सरकारी स्कूल के भवन पर भी लिखा खालिस्तान।
राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर ब्लैक रंग के फव्वारा से काटा मार दिया है। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्कूल में तीन-चार जगह लिख दिए हैं।
मिशन खालिस्तान, खालिस्तान मिशन और यहां बैठकर इन्होंने शराब पी।
तेजधार हथियार भी पड़े हैं। खालिस्तान का झंडा भी लगा गए।