योग से मिलती है नई ऊर्जा: योगाचार्य साहिल कुमार
Yoga gives new energy: Yogacharya Sahil Kumar
Feb 6, 2024, 17:22 IST
सिरसा। हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजकुमार के आदेश अनुसार राज्य स्तरीय कार्यक्रम हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला सिरसा के गांव फूलकां की व्यायाम शाला के साथ-साथ गांव अली मोहम्मद व ताजिया के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी व ग्राम पंचायत पर सूर्य नमस्कार अभियान करवाए गए। सूर्य नमस्कार अभियान की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ करते हुए आयुष योग सहायक योगाचार्य साहिल कुमार ने सूर्य नमस्कार की तकनीकी जानकारी बताई व सूर्यनमस्कार से शरीर पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि यह अभियान 1 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा और सिरसा जिले के प्रत्येक गांव तक इस अभियान को लेकर जाने का लक्ष्य आयुष विभाग ने निर्धारित किया है। आज के कार्यक्रम में फूलकां के सरकारी स्कूल के मुख्य अधयापक देवकी नन्द, पीटीआई जगदीश प्रसाद व स्कूल के अन्य अध्यापक गणों का बहुत सहयोग रहा।