योग की तरफ जुड़े युवा नशे से कोसों से दूर रहेंगे – लक्ष्मी आर्य
 

एक नंबर पर की गई कॉल समाज से कर सकती है नशे का खात्मा – सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल
 
 
सिरसा – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ . पी. सिंह, आइपीएस के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में आज हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने सिरसा के मेन बस स्टैंड के सामने स्थित नेशनल महाविद्यालय में एक दिवसीय नशा मुक्ति एवम् योग जागरूकता कार्यशाला व युवाओं को नशे के खिलाफ योग की तरफ ले जाने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । ब्यूरो प्रमुख एडीजीपी ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में एनसीबी सिरसा के प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल अपनी धर्मपत्नी लक्ष्मी आर्य योगा टीचर को साथ लेकर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे । इस जागरूकता अभियान में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसीलिए सबको सबसे प्रथम अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। 
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एनसीबी सिरसा के सब इंस्पेक्टर और उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी आर्य ने कहा कि आज के भौतिकतावाद के युग में मनुष्य के पास अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय नहीं है और इस पर भी वह अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सबसे अधिक घातक मनुष्य के लिए ड्रग्स के नशे हैं जो भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। उन्होंने कहा कि अफीम गांजा हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके इत्यादि मनुष्य के सेवन के लिए नहीं है। यदि ऐसा होता तो सरकार इन्हे अन्य खाद्य पदार्थों की भाँती बेचने के लिए खुला छोड़ देती। दूसरे जब ऐसे नशे किसी के माता पिता ने उन्हें सेवन के लिए नहीं दिए हैं तो आप समझ सकते हैं कि ये हमारे लिए उपयुक्त नहीं हैं। इनके सेवन के पश्चात मनुष्य अपने मस्तिष्क को अनियंत्रित करने के कारण मृत्यु की और अग्रसर हो जाता है। ये नशे भारत की युवा पीढ़ी को समाप्त करने के लिए कुछ विदेशों द्वारा भारत में भेजे जाते हैं जिससे आतंकी संगठनों को धन और बल मिल सके। ऐसे नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को अब विधि अनुसार सलाखों के पीछे भेजने की व्यवस्था की जा चुकी है।  जिसके स्पष्ट उदाहरण हरियाणा में पीला पंजा चलना, नशे से अर्जित धन और सम्पति को जब्त करना और नशे जैसे कार्यों में संलिप्त संदिग्ध लोगों को नज़रबंद करना एवं सलाखों के पीछे भेजा जाना है । उन्होनें बताया की नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं देने के लिए टोलफ्री नंबर 90508–91508 पर बेफिक्र होकर कॉल करें । इस मौके पर सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल की धर्मपत्नी लक्ष्मी आर्य ने युवाओं को योग भी करवाया और किस प्रकार से अपने तन मन को स्वस्थ रख सकते हैं इस बारे विस्तार से जानकारी दी।  अंत में सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने सभी विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ के साथ सेकंडो विद्यार्थी उपस्थित रहे ।