CM के आने से पहले सांसद दुग्गल चमची मार रही है,  संतोष बेनीवाल ने दी  सरकार को कड़ी चेतावनी

MP Duggal is whipping before the arrival of CM, Santosh Beniwal gave a stern warning to the government
 

दबंग महिला सरपंच ने सुनीता दुग्गल के बारे में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का दौरा सिरसा जिला में 13 तारीख को है।  जिसको लेकर सुनीता दुग्गल लोगों में आगे पीछे घूम रही है।  महिला सरपंच ने सुनीता दुग्गल पर तंस  कसते हुए कहा कि यह चमची मारने का काम कर रही है।  पिछले दिनों सरपंचों ने ईटेंडरिंग को लेकर सरकार का विरोध किया था।  सिरसा के लघु सचिवालय में मनोहर लाल खट्टर के पुतले फूंके और भारी रोष प्रदर्शन किया।  दबंग सरपंच पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

  लगातार सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है।  वहीं दूसरी तरफ किसानों के पक्ष में खड़ी है।  वह कहती हैं कि हम हमारा हक लेकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए । चाहे मुझे गोली मार दे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।  हम हमारा हक के लिए लड़ते रहेंगे और सरकार की गलत नीतियों को लागू नहीं होने देंगे।  ऐसे में कल सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा के एक कार्यालय के अंदर पहुंची जहां पर सरपंचों और सुनीता दुग्गल के बीच में गहरी बहस हुई।  सुनीता दुग्गल ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ऐसे लोग हैं जो विरोध कर रहे हैं।  वह आम पब्लिक का काम नहीं होने दे रहे।  उन्होंने कहा कि  किसान आंदोलन के समय उनका दौरा डिंग मंडी में था जिसमें लोगों ने उसकी गाड़ी के ऊपर लाठी-डंडों से वार किए।  और अब लोग हमसे काम की उम्मीद कर रहे हैं।  हमारे काम नहीं हो रहे ऐसे में सरपंचों और सुनीता दुग्गल के बीच में काफी  बार तक बहस चलती रही और सुनीता दुग्गल वहां से चली गई। 

allowfullscreen