चौ. बीरेंद्र व सुल्तान सिंह बने 3-3 बार राज्यसभा सदस्य
चौ. बीरेंद्र व सुल्तान सिंह बने 3-3 बार राज्यसभा सदस्य
विशेष बात ये है कि बेशक इन 58 सालों में हुए चुनावों में केवल 5 महिलाएं ही राज्यसभा में पहुंची मगर एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि अब तक के हुए राज्यसभा चुनावों में प्रदेश के 2 ऐसे नेता भी हैं जिन्हें 3-3 बार राज्यसभा में पहुंचने का अवसर मिला। इन 2 नेताओं में प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह व सुल्तान सिंह का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है।
चौ. बीरेंद्र सिंह 2 बार कांग्रेस व 1 बार भाजपा की ओर से राज्यसभा में पहुंचे। वे पहली बार अगस्त 2010 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए तो बाद में नवम्बर 2014 और इसके बाद कांग्रेस छोडक़र वे भाजपा में चले गए तो भाजपा ने भी अगस्त 2016 में उन्हें राज्यसभा में भेज दिया।
इसी प्रकार सुल्तान सिंह कांग्रेस की ओर से मार्च 1970 में राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने इसके बाद अगस्त 1974 और अगस्त 1980 में भी राज्यसभा में बतौर सदस्य अपनी जगह बनाई। इसके अलावा कई ऐसे नेता भी हैं जिन्हें 2 बार राज्यसभा में पहुंचने का सौभाग्य मिला।
इन नेताओं में शादीलाल बतरा, रामप्रकाश, रामजी लाल, मुख्तैयार सिंह मलिक, हरी सिंह नलवा, सुजान सिंह व कृष्ण कांत शामिल हैं। इनमें केवल सुजान सिंह जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए जबकि शेष कांग्रेस की टिकट पर ही राज्यसभा के सदस्य बने।