भादरा में राजस्थान की सबसे अदभुत अनोखी तपस्या में लीन, एक संत श्री श्री 1008 बालयोगी महाराज महेंद्र दास

In Bhadra, a saint Sri Sri 1008 Balayogi Maharaj Mahendra Das, engrossed in the most unique penance of Rajasthan
 

भादरा में राजस्थान की सबसे अदभुत अनोखी तपस्या में लीन एक संत श्री श्री 1008 बालयोगी महाराज महेंद्र दास

भादरा तहसील के गांव भांगवा के पंचदेव धाम में चल रही धुना तपस्या में श्री श्री 1008 बालयोगी महाराज महेंद्र दास जी द्वारा 10 वे वर्ष भी 108 धुनों की अधभूत कड़ी तपस्या कर रहे हैं।

आपको विदित रहे कि प्रतिवर्ष इस ज्येठ मास मे दोपहर के 11 बजे से 2 बजे तक 108 धुना ओर हर धुने में 108 थेपड़ी जला कर बैठना विचित्र तपस्या देखनी को मिलती हैं,आपको बता दे कि महेंद्रदास महाराज सर्दियों की कड़कती ठंड में 1008 ठंडे पानी के घड़ों की जलधारा से सुबह 4 बजे स्नान करते हैं,इनकी हर तपस्या अलग सी है।

धुनों की तपस्या 28 मई तक चलेगी ,28 मई को रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन होगा

इस से पूर्व इनके चेले श्री रामदास जी महाराज ने 27 अप्रैल से 17 मई तक 108 धुनों की तपस्या कर चुके हैं।