रीट पेपरलीक में शिक्षा संकुल पहुंची SIT, स्ट्रॉन्ग रूम में खंगाले दस्तावेज, एडिशनल एसपी बोले- जांच में कई कमियां छोड़ी गईं

SIT reached education complex in REET paper leak, documents searched in strong room, Additional SP said - many shortcomings were left in the investigation
 

रीट पेपर लीक मामले में जांच के लिए एसओजी की SIT बुधवार को शिक्षा संकुल पहुंची। टीम ने स्ट्रॉन्ग रूम में दस्तावेज खंगाले। एसआईटी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जांच में कई कमियां रखी गई हैं। इन कमियों को देखते हुए टीम को दोबारा आना पड़ा।

बजरंग सिंह ने बताया- रीट पेपर लीक को लेकर कई आरोप लगे थे। किस कारण से पेपर लीक हुए, क्या कमियां रहीं, उसकी जांच बाकी है। इसकी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए हर पहलू पर दोबारा से काम किया जा रहा है।

एडिशनल एसपी ने बताया- शिक्षा संकुल पूछताछ करने के लिए आए थे। पूर्व में हुई जांच में कई सबूतों पर काम नहीं किया गया, जबकि काम होना चाहिए था। उन कमियों को पूरा करने के लिए टीम मौके पर आई है। लोगों से पूछताछ की है। जो पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, उनके अलावा कई और लोग भी हैं, जिनको संदेह का फायदा देकर छोड़ रखा था। उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया- शिक्षा संकुल में 4-5 लोगों से पूछताछ की गई। पेपर लीक मामले में अब तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से 124 लोगों की जमानत हो चुकी है, जबकि 2 आरोपी जेल में है। इनमें से एक आरोपी राजू विश्नोई अभी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। राजू से पूछताछ के लिए गंगापुर सिटी कोर्ट से अनुमति ली गई है। जल्द ही आरोपी से जेल में जाकर पूछताछ की जाएगी