वर्ल्ड चैंपियन में रोहतक का पहलवान सर्बिया  के लिए हुआ रवाना, मनीष कुंडू का पहला मुकाबला 22 सितंबर को

Rohtak's wrestler leaves for Serbia in World Champion, Manish Kundu's first match on 22 September
 

हरियाणा के रोहतक के गांव टिटौली निवासी पहलवान मनीष कुंडू अब सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेगा।  उनका पहला मुकाबला सर्बिया के राजधानी बेलग्रेड में 22 सितंबर को होगा । इसके लिए मनीष काफी समय से अभ्यास में लगे हुए हैं।  और कुश्ती के लिए बेहतरीन दांव  पेज सीखे हैं।  पहलवान देश से सर्बिया के लिए रवाना हो गया। 

मनीष कुंडू ने कैडेट्स संगठन एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वह कैडेट्स  कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं।  वहीं जूनियर की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम पदक किए हैं।  वही 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

ओलंपिक में क्वालीफाई के लिए ले रहे हैं भाग

अब मनीष कुंडू सर्बिया में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेगा।  यह प्रतियोगिता ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए आयोजित की जा रही है।  वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मनीष का काफी समय से पसीना बहा रहा था।  ताकि वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल सके। 

60 किलोग्राम में भाग लेता है मनीष कुंडू

मनीष कुंडू द्रोणाचार्य कुश्ती अकैडमी सुंदरपुर का पहलवान है जो विश्व चैंपियनशिप के लिए सर्बिया में जाने के लिए  रवाना हो चुका है।  पहलवान मनीष कुंडू ग्रीक को रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के 60 किलो भार वर्ग में खेलते हुए । अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा। सभी ने मनीष को गोल्ड मेडल जीतकर आने की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।