Haryana News : हरियाणा से चलेगी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन ; हिसार-हांसी-बहादुरगढ़ में भी रुकेगी Aastha
Haryana News: Special train will run from Haryana to Ayodhya; Aastha will also stop in Hisar-Hansi-Bahadurgarh
Jan 20, 2024, 19:18 IST
Hardum Haryana News
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। उद्घाटन समारोह के बाद मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। कई वर्षों के इंतजार के बाद बने राम मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन की चाहत के मद्देनजर सरकार ने 200 स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रहीं हैं। जिसमें से एक ट्रेन हरियाणा के हिसार जिले चलेगी। ये ट्रेन हिसार से 8 फरवरी को पहली बार अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी।