ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार की कथा का सजा पंडाल, कलश यात्रा से की गई शुरुआत..
दिल्ली में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा का कार्यक्रम खत्म हो चुका है. उसके बाद गाजियाबाद में कथा का आयोजन होना था, जो रविवार को किसी कारणवश रद्द हो गया।
लेकिन भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में 6 दिन की हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है. यहां कथा 10 से लेकर 16 जुलाई तक होगी।
जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को शाम 4 बजे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों को कथा सुनाएंगे. ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में 200 बीघे में बाबा बागेश्वर धाम की कथा के लिए भव्य पंडाल सज गया है।
रविवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई. ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में माता वैष्णो मंदिर से पंडाल तक कलश यात्रा निकली. यात्रा में हजारों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाएं 24 घंटे पहले ही पंडाल में आ चुकी थी।
चप्पे-चप्पे पर निगरानी
वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर नोएडा पुलिस तैनात है, ताकि कलश यात्रा के दौरान किसी भी महिलाओं को कोई भी समस्या हो।
कलश यात्रा में आई हुई पूनम देवी ने बताया कि हजारों की तादाद में महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया है. आप खुद देख सकते हैं महिलाओं को कितनी खुशी है. उनका कहना है कि सुबह पांच बजे ही कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पंडाल में आ गई थी. धीरे-धीरे करके हजारों की तादाद में महिलाएं ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क वैष्णो माता मंदिर पर पहुंचीं।
कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कलश यात्रा के दौरान रानी ठाकुर ने कहा कि यह पावन पर्व ग्रेटर नोएडा में हो रहा है, हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है. उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा की धरती पवित्र हो रही है।
बाबा बागेश्वर धाम की आने पर. कार्यक्रम के आयोजक एसके शर्मा ने कहा कि गजरौला के सिटी पार्क से कल से यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं आई हैं. वे 24 घंटे पहले ही कलश यात्रा में भाग लेने आ चुकी थी।