चोरों ने ATM को बनाया निशाना एक्सिस बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने पर भागे सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
 

Thieves targeted ATM, accused caught in CCTV running away after emergency alarm of Axis Bank
 
Hardum Haryana News
पंचकूला के बरवाला में सोमवार देर रात गैस कटर लेकर एटीएम तोड़ने पहुंचे चोरों को खाली हाथ ही वापस भागना पड़ा। पंचकूला के बरवाला में मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर दो चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम खोलने की कोशिश की। जैसे ही चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी की तार निकाली और एटीएम तोड़ने की कोशिश की तो एटीएम का अलार्म बज उठा और पकड़े जाने के डर से चोर मौके से फरार हो गए ।