मुरैना में रील बनाने के चक्कर में 11 साल के मासूम की गई जान,फांसी लगाकर तड़पने की रील बना रहे बच्चे की मौत

 

मुरैना में रील बनाने के चक्कर में 11 साल के मासूम की गई जान।

फांसी लगाकर तड़पने की रील बना रहे बच्चे की मौत

बच्चों के हाथ में मोबाइल थमाना खतरनाक! 

रील के चक्कर मे लगाई फांसी बालक की हुई मौत, साथी खिलाड़ी बालकों ने फांसी के सीन का बनाया वीडियो 

जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेन रोड पर खेतों की है घटना, 

बीती शाम क्षेत्र के बच्चे खेतों में एक साथ खेल रहे थे, 

खेल में फांसी के सीन का किया एक्शन, 

पेड़ के नीचे बाउंड्री पर पैर फिसलने से खिच गई रस्सी,

बालक करन उर्फ कान्हा परमार उम्र 11 वर्ष की तड़प तड़प कर हुई मौत, 

बालक करन के शरीर में हलचल न 
होने पर घबराकर भाग गए बच्चे, 

परिजनों को सूचना मिलने पर पहुंचे खेत पर, बालक को फंदे से उतार कर ले गए अस्पताल, 

फांसी के सीन का वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 

चिकित्सक ने किया मृत घोषित, आज पोस्टमार्टम के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई।