BREAKING NEWS  सोनीपत - सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की बड़ी कार्रवाई 

सोनीपत 
 
BREAKING NEWS 

BREAKING NEWS  सोनीपत - सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की बड़ी कार्रवाई 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मुसेवाला के कत्ल को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार

सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्सएप के माध्यम से मांग रहे थे करोड़ों रुपए की रंगदारी 

सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी किए बरामद

गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी गांव सेरसा अपने अन्य छह साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम पर मांग रहे थे व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी 

गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी सेरसा, सागर निवासी पानीपत, संदीप निवासी गांव राठधाना सोनीपत, मोहित निवासी रोहतक , अमित निवासी खेवड़ा और पंकज निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की 

 सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर  रिमांड पर लिया जाएगा 

सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 कर रही है आरोपियों से गहनता से पूछताछ।