किसान की हत्या:गेहूं की खेत में पानी देने गया था, गला घोंटने व करंट से मौत; 3 दिन तक पड़ा रहा शव
 

किसान
 
गला घोंटने व करंट से मौत; 3
महम भैणी भैरो गाँव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गए किसान की हत्या कर दी गई। तीन दिन तक किसान का शव गेहूं के खेत में ही पड़ा रहा। पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण गला घोंटना व बिजली का करंट लगना पाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।