देर रात्रि भट्टू रोड पर फायरिंग,छाती में गोली लगने से 1 गंभीर

 भट्टू रोड
 
देर रात्रि भट्टू रोड पर फायरिंग,छाती में गोली लगने से 1 गंभीर

देर रात्रि भट्टू रोड पर फायरिंग,छाती में गोली लगने से 1 गंभीर


बीती रात्रि को समय करीब रात्रि 12:00 बजे विक्की जाखड़ उर्फ विकास पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मानावाली व रमन उर्फ क्रांति उम्र करीब 25 साल पुत्र धर्मपाल जाति जाट निवासी सिरढान दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतेहाबाद

से वापिस अपने-अपने घर जा रहे थे, तो इसी दौरान लाइफ केयर अस्पताल भट्टू रोड फतेहाबाद के पास दोनों की आपस में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई।

इसी कहा सुनी के चलते विक्की जाखड़ ने रमन उर्फ क्रांति पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। जो रमन उर्फ क्रांति के छाती में लगी। गोली लगते ही विक्की जाखड़ फरार हो गया और रमन उर्फ क्रांति को आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल

फतेहाबाद दाखिल कराया। जहां से हायर सेंटर का रेफर कर दिया। जो रमन उर्फ क्रांति उसके घर वालों ने सपरा अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिसकी हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।