संगठित परिवार की एक शानदार मिसाल बना हैं गोदारा परिवार,17बच्चों की शादी एक साथ शानदार पहल

गोदारा परिवार
 
संगठित परिवार

संगठित परिवार की एक शानदार मिसाल बना हैं गोदारा परिवार,,,,,


लालमदेसर छोटा निवासी #सुरजाराम जी गोदारा  के एक साथ  17 पोते पोतियो की शादी


 #17बच्चों की शादी एक साथ शानदार पहल,,,, 🙏


     इससे हम सभी को एक सीख मिलती हैं कि शादी-ब्याह मैं  कम से कम खर्चा करे और इससे परिवार मैं ऐकता भी अच्छी बनी रहेंगी, इस परिवार ने शादी मैं जो पैसे बचाये उनसे एक खेत 27 बीघे जमीन खरीदी वो सबसे अच्छा उदाहरण हैं। एक वही लोग होते हैं जो विवाह करने के लिए जमीन बेचते और एक यही परिवार हैं जिसने शादी-ब्याह मैं पैसे बचाकर खेत खरीदा बहुत बहुत धन्यावाद सुरजाराम जी गोदारा को व उनके पांचो बेटो को,बहुत बहुत आशीर्वाद परिणय सूत्र मैं बंधने वाले पोते पोतियो को। ।