Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने दुपट्टा उतार के किया गदर डांस, इशारे देख हैरान रह गए लोग
हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी 'बिग बॉस' के अलावा स्टेज शो में भी नजर आ चुकी हैं। सपना चौधरी के प्रोग्राम की तरह गोरी नागोरी के स्टेज शो में भी भीड़ होती है. उनके ठुमको की काफी चर्चा है. गोरी नागोरी के एक ठुमके पर
भीड़ लेट जाती है। गोरी नागोरी के स्टेज प्रोग्राम का वीडियो देखें, जिसमें भीड़ उनके नृत्य और हाव-भाव की दीवानी थी। कुछ लोग तो उनका वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगे. गोरी नागोरी ने यह नृत्य कुछ वर्ष पहले दौलतपुरा नामक गांव में किया था।