हरियाणा की नायब सैनी सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने की बात निकल झूठी 

72 घंटे में करने की बात निकल झूठी 
 
नायब सैनी सरकार

हरियाणा की नायब सैनी सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने की बात निकल झूठी 


सिरसा अनाज मंडी में नैफेड द्वारा 9 अप्रैल से पहले खरीदी गई सरसो के 16 दिन बाद भी अभी तक 11000 बैग का उठान न होने के कारण किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं!


10 अप्रैल से हैफेड द्वारा सरसो की कमर्शियल खरीद शुरु हुई थी जिसके 50,000 के करीब बैग का उड़ान नहीं हुआ है यहां खड़ा सर सिरसा अनाज मंडी का है सिरसा जिले का आंकड़ा इससे भी सही ज्यादा है


भारतीय किसान एकता बीकेई माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करती है कि सरसो व गेहूं का उठान तुरंत करवाया जाए व किसानों के खाते में उनकी फसल की पेमेंट डाली जाए ‌!