Haryanvi Dance Video: 'मत छेड़ बलम...' पर सपना चौधरी ने लचकाईकमर ,देखें वीडियो

'मत छेड़ बलम.
 
देखें वीडियो

हरियाणवी डांस वीडियो: सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और आपको बता दें कि उन्हें हरियाणा की क्वीन भी कहा जाता है। सपना चौधरी अपने डांस के दम पर इस मुकाम तक पहुंची हैं और आपको बता दें कि वह सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं।

सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग आज के समय में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। साथ ही वह अपने डांस की वजह से भी हमेशा लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं. पहले की तरह वह आजकल स्टेज डांस शोज में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आती हैं, फिर भी उनके पुराने वीडियो दर्शकों के बीच वायरल रहते हैं, नए-पुराने वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. सपना चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है और इसमें वह हरियाणवी गाने पर स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. जहां उन्होंने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है.

वीडियो के दौरान सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'मत छेड़ बलम' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान मौजूद लोग अशोक के डांस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे सपना एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. इसके अब तक 100,000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/cM2NKIK3t3Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cM2NKIK3t3Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Sapna Dance :- Mat chhed Balam I Sapna Chaudhary I Hit Haryanvi Dj Remix Song I Sapna Entertainment" width="560">