Haryanvi Dance Video: जब चुन्नी ओढ़ सपना चौधरी ने पब्लिक के सामने लगाए ठुमके,किया कमरतोड़ डांस,

कमरतोड़ डांस,
 
Haryanvi Dance Video:

हरियाणवी डांस वीडियो: सपना चौधरी बेहतरीन डांसर में से एक हैं और आपको बता दें कि उन्हें हरियाणवी इंडस्ट्री की जान कहा जाता है। उन्होंने ही हरियाणवी इंडस्ट्री में स्टेज डांस शो का चलन शुरू किया और आज यह काफी बेहतरीन तरीके से चल रहा है। हरियाणा में कई डांसर हैं जो स्टेज डांस शो से धमाल मचाते हैं।

लेकिन इसके बावजूद सपना चौधरी का डांस सभी के दिलों पर राज करता है और साथ ही वह आज के समय में एक सेलिब्रिटी बन गई हैं. सपना चौधरी सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. इसके बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी इजाफा देखने को मिला, हालांकि आपको बता दें कि सपना चौधरी आजकल कम ही स्टेज डांस शो परफॉर्मेंस देती नजर आती हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

दरअसल, सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें वह पीले रंग का सलवार सूट पहनकर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह 'लापेटे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं वहां मौजूद दर्शक भी उन्हें देखकर बेकाबू होते नजर आए.

<a href=https://youtube.com/embed/HLG-9S9zE-4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/HLG-9S9zE-4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Lapete 2 | Sapna Choudhary Dance Performance | New Haryanvi Songs Haryanavi 2023" width="560">

सपना चौधरी के इस वीडियो को देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है और बता दें, इस पर अब तक 43 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है और आपको बता दें कि ये वीडियो करीब 6 महीने पहले रिलीज हुआ था.