जनसंदेश रैली तय करेगी ऐलनाबाद हलके का भविष्य: संतोष बैनीवाल रैली को लेकर झोंकी ताकत, लोगों से किया बढ़चढक़र रैली में पहुंचने का आह्वान

जनसंदेश रैली
 
संतोष बैनीवाल

जनसंदेश रैली तय करेगी ऐलनाबाद हलके का भविष्य: संतोष बैनीवाल रैली को लेकर झोंकी ताकत, लोगों से किया बढ़चढक़र रैली में पहुंचने का आह्वान


सिरसा। ऐलनाबाद हलके का भविष्य आपके हाथ में है, 3 मार्च को होने वाली जनसंदेश रैली ऐलनाबाद हलके की जनता का भविष्य तय करेगी।

उक्त बातें सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने गांव दड़बा कलां की चौपाल में रैली का निमंत्रण देने के दौरान कही।

संतोष बैनीवाल ने कहा कि जिस विश्वास के साथ ग्रामीणों ने उन्हें सरपंच बनाया था, आज गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है।

उन्होंन कहा कि अब तक किसी भी विधायक ने ऐलनाबाद के विकास को लेकर अपने चक्षु नहीं खोले और हलके की विकास की बजाय अपना ही विकास किया है।

उन्होंने कहा कि जनआशीर्वाद मिला तो ऐलनाबाद हलके का समान विकास होगा। टेल पर पडऩे वाले ग्रामीण पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी को भी तरस रहे हैं।

वर्तमान सरकार में किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। सरकार ने अपने हकों के लिए आवाज उठा रहे किसानों को रास्ते ब्लॉक कर दिए,

जिससे वो किसान नहीं, बल्कि कोई आतंकवादी हो। बैनीवाल ने कहा कि जो जनता आपको अर्श पर पहुंचा सकती है, वो कभी फर्श पर भी ला सकती है।

अपने हकों के लिए 36 बिरादरी के लोगों को एक मंच पर आना होगा। तभी विकास का पहिया तेजी से घूमेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वीरभान मेहता, गोपीराम चाडीवाल, लादुराम पूनियां, संदीप नेहरा, करनैल सिंह, सतपाल मेहता, मांगेराम सरपंच कागदाना, सुरजीत भावदीन,

पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल, सरपंच सुभाष कासनिया, नन्दलाल बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, नितेश बैनीवाल, महावीर माचरा, स्वाई सिंह, बिजेंद्र सहारण मौजूद रहे।