कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं' यश कुमार की 'एक रजाई तीन लुगाई 2' का भोजपुरी रीमेक है, देखें ट्रेलर

कपिल शर्मा
 
'किस किसको प्यार करूं

भोजपुरी एक्टर यश कुमार की नई फिल्म 'एक रजाई तीन लुगाई 2' रिलीज हो गई है। यह फिल्म कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं' का भोजपुरी रीमेक है।

भोजपुरी फिल्मों के स्टार यश कुमार की फिल्म 'एक राजाई तीन लुगाई 2' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यश कुमार तीन खूबसूरत अभिनेत्रियों रक्षा गुप्ता, संजना पांडे और शालू सिंह के साथ नजर आएंगे।

ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी दिलचस्प है, जिसकी कल्पना अभी तक किसी भोजपुरी ने नहीं की थी. अगर आपको मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की हिट फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' याद है तो आप इस

फिल्म को उनका भोजपुरी रीमेक भी कह सकते हैं. दोनों फिल्मों में फर्क सिर्फ इतना है कि फिल्म में एक एक्ट्रेस कम है। एक रजाई तीन लुगाई 2 की कहानी कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं' जैसी है। इसके बावजूद इसमें

भोजपुरी स्वैग भी दिखेगा. इस फिल्म का ये भोजपुरी अंदाज अनोखा लग रहा है. कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं' भोजपुरी रीमेक

<a href=https://youtube.com/embed/Tfdi1ubq2Xo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Tfdi1ubq2Xo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Ek Rajai Teen Lugai 2 | Official Trailer | Yash Kumar, Raksha Gupta, Sanjana Pandey, Shalu Singh" width="600">
यश कुमार ने 'एक रजाई तीन लुगाई 2' के ट्रेलर का जिक्र करते हुए कहा, ''फिल्म बेहद मजेदार है, जिसकी झलक आपको ट्रेलर से मिल जाएगी. इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे. फिल्म का प्रेजेंटेशन और कहानी दोनों ही नए तरीके से की गई है और सभी कलाकारों ने इसे बखूबी जिया है. उसके बाद, हम एक बेहतरीन फिल्म के साथ यहां हैं। गाने, डायलॉग और कॉमेडी टाइमिंग आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली है। मुझे लगता है कि हमारी फिल्म साल की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म होगी।' उसे आपके सहयोग की भी जरूरत है.' कृपया सिनेमा जाएं और हमारी फिल्म को अपना प्यार और आशीर्वाद दें।''


स्टार कास्ट की तीन महिलाओं 2' की रजाई


यश कुमार ने आगे कहा, 'फिल्म की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। मुख्य भूमिका में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, संजना पांडे और शालू सिंह, सुबोध सेठ, बालेश्वर सिंह, महेश आचार्य और रोहित सिंह मटरू होंगे. 'एक रजाई तीन लुगाई 2' का निर्माण अपूर्व मेर्टिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता ने किया है। इसका निर्देशन वहीम राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया है।