सिरसा सांसद सेलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा परमवीर समर्थकों ने शीशा तोड़ करवाई पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की एंट्री
सिरसा सांसद सेलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा परमवीर समर्थकों ने शीशा तोड़ करवाई पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की एंट्री
फतेहाबाद
फतेहाबाद के टोहाना पहुंची सिरसा सांसद कुमारी शेलजा, प्रेस कॉन्फ्रेस में हुआ हंगामा
टोहाना वासियों का धन्यवाद करने पहुंची थी कुमारी शेलजा
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा
प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की नहीं हुई थी एंट्री, अंदर से लगी थी कुण्डी
समर्थको ने धक्का मुक्की कर तोड़ा सीसे का गेट, शेलजा कॉन्फ्रेस के दौरान समझाती रही कार्यकर्ताओं को
टोहाना में अक्सर शेलजा के कार्यक्रमों में हो रहे है हंगामें, चुनाव के दौरान भी इस तरह की कई घटनाये आई थी सामने