25 करोड़ की हिरोइन पकड़ने के बाद नशे के कारोबारियों के खिलाफ सिरसा पुलिस की 1 ओर बड़ी कामयाबी

25 करोड़ की हिरोइन
 
पकड़ने के बाद नशे के कारोबारियों के खिलाफ सिरसा पुलिस की 1 ओर बड़ी कामयाबी
 सिरसा पुलिस की 1 ओर बड़ी कामयाबी

25 करोड़ की हिरोइन पकड़ने के बाद नशे के कारोबारियों के खिलाफ सिरसा पुलिस की 1 ओर बड़ी कामयाबी ।

रुपाणा बिश्नोईया गांव के पूर्व सरपंच और उनके कारिंदे को किया लाखों रुपयों की अवैध शराब सहित गिरफ्तार।

खेतों में ढाणी के पास बने पशुओं के नोहरे को बना रखा था गोदाम ।

3 गाड़ियों में भरी मिली शराब की पेटियां जो गुजरात में सप्लाई होनी थी ।CIA इंचार्ज प्रेम कुमार ने अपनी टीम के साथ घेरा बंदी कर तीनों शराब से लोड़िड गाड़ियों सहित पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार।