Tyre Blast While Making Puncture : जब अचानक हुआ बड़ा धमाका, हवा में उड़ गए तीन लोग, देखकर लोग बोले- ये कैसे हुआ

 इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख बहुत लोग डर गए,
 

Tyre Blast While Making Puncture :  इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख बहुत लोग डर गए, तो कई अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो एक पंचर की दुकान का है।

जहां कुछ लोग एक ट्रक के टायर का पंचर ठीक कर रहे थे तभी ट्यूब में अचानक धमाका हुआ और पंचर बना रहे तीन लोग बड़ी तेजी से हवा में उछल गए। वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से यह वायरल है।  

View this post on Instagram

A post shared by @jakarta.seruu


 इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को bogor.gembira नाम के अकाउंट से शेयर किया है।  वीडियो 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुक है. और 3 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर डेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं इस क्लिप को बार-बार देख रहा हूं. दूसरे ने लिखा- ये कैसे हुआ