बाढ़ पीड़ित महिला बोली- विधायक ने दी पानी की सिर्फ एक बोतल.....जलमग्न हुआ अंबाला

अंबाला में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
 
Flood victim woman said - MLA gave only one bottle of water..... Ambala submerged

Hardum Haryana News: अंबाला में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

तीन दिन तक हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. अब लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं कि सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दे. हरियाणा के अंबाला में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों के घरों में छह-छह फुट पानी घुस गया है. पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियों में ओर पानी आने की सम्भावना है.

प्रशासन का कहना है कि अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हैं, जबकि घग्गर, मारकंडा नदी में और पानी आ सकता है. दूसरी ओर सेना के साथ अब वायुसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. लोगों का समय छतों पर कट रहा है. जहां उन्हें खाने-पीनेका सामान मुहैया कराया जा रहा है. अंबाला, करनाल, पानीपत और सोनीपत के बाद अब जींद, फतेहाबाद, फरीदाबाद, पलवल और सिरसा जिले में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा