Hardum Haryana Mews Jaipur News: भयंकर उमस के बाद 48 घंटे बाद यहां होगी मानसून की इट्री,होगी झमाझम बारिश
Hardum Haryana Mews Jaipur News: दो दिनो से लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी से अब झमाझम बारिश दिलवाएगी राहत। मानसून की जल्द ही होगी इट्री।
राजस्थान (Rajasthan News) में जल्द मानसून (Monsoon 2022) की एंट्री जल्द होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जून को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
जबकी भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कुछ इलाकों में अति भारी होने की संभावना है. सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून दक्षिण राजस्थान से प्रवेश करता है, लेकिन इस बार करीब 10 दिनों के देरी से मानसून के प्रदेश में एंट्री के आसार है.
जयपुर. भीषण गर्मी और उमस से जुझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. देरी से ही सही लेकिन मानसून के 29 या 30 जून तक प्रदेश में एंट्री की पूरी संभावना है.
एक ओर जहां 29 जून को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं तो कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश भी हो सकती है.
तय समय से 3 दिन पहले केरल में मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेशवासियों को यह उम्मीद जगी थी कि मानसून राजस्थान में भी जल्द प्रवेश करेगा.
लेकिन अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण राजस्थान में मानसून के प्रवेश में देरी हो चुकी है. सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून दक्षिण राजस्थान से प्रवेश करता है,लेकिन इस बार करीब 10 दिनों के देरी से मानसून के प्रदेश में एंट्री के आसार है.
19 जिलों में बारिश क अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार से ही प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरु होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को प्रदेश के 11 जिलों में ,29 जून को 19 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट उत्तराखंड में अभी मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. IMD के इस अलर्ट को मॉनसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है. मॉनसून पर क्या है अपडेट? मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदन के अनुसार, मॉनसून में कुछ देरी की संभावना है. दरअसल, सामान्य तौर पर मॉनसून 27 जून को राजधानी में दस्तक देता है. हालांकि, इस बार 30 जून तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 27 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 जून से दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली में आज, 27 जून को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से दिल्ली के तापमान में कमी आने की संभावना है. वहीं, 30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है.
जानिए प्रमुख शहरों का तापमान शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 29.0 40.0
श्रीनगर 17.0 32.0
अहमदाबाद 29.0 40.0
भोपाल 27.0 37.0
चंडीगढ़ 29.0 40.0
देहरादून 24.0 33.0
जयपुर 27.0 40.0
शिमला 17.0 25.0
मुंबई 24.0 31.0
लखनऊ 27.0 39.0
गाजियाबाद 29.0 38.0
जम्मू 26.0 40.0
लेह 9.0 26.0
पटना 27.0 36.0
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 27 से 30 जून के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, 28 और 29 जून को बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 28 और 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में 30 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. वहीं, लखनऊ में आज बारिश के आसार है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में 28 जून से 30 जून के बीच बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है.