Haryana Weather: हरियाणा में मानसून 9 तारीख तक मेहरबान रहेगा, मौसम विभाग का अलर्ट, 60 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलेगी हवा

Haryana Weather: Monsoon will be kind in Haryana till 9th, meteorological department alert, wind will blow at 60 km per hour
 

हरियाणा में मानसून का स्तर शुरू हो चुका है।  जैसे ही सावन लगाता सावन के पहले दिन ही मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।  हरियाणा में आज 4 दिन मानसून और मेहरबान रहने वाला है।  चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।  हरियाणा में 9 जुलाई को मानसून दक्षिण पूर्व से उत्तरी हिस्से की ओर प्रवेश करेगा। 

इस कारण से यहां कुछ जिलों में मध्य से लेकर भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।  करनाल और यमुनानगर में भारी बारिश और अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल में मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।  5 दिन में 63% कम बारिश हरियाणा में जुलाई में मानसून का असर कुछ खास दिखाई नहीं दिया । आंकड़ों के अनुसार 1 जुलाई से 5 जुलाई तक अब तक 63% कम बारिश हुई है । हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज मानसून अधिकांश जिलों में एक्टिव रहने वाला है ।

धान की रोपाई में होगी तेजी

मानसून जैसे ही एक्टिव होती है तो धान की जो किसान है उनके लिए यह राहत की खबर है।  जुलाई में अच्छी बारिश होने के संकेत मिलने से ही तय हो गया कि  धान की रोपाई और तेजी से देखने को मिलेगी।  इससे फसल के उत्पादन पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।  इसके साथ ही लागत पर भी असर पड़ेगा।  हरियाणा में अब तक उमस  लोगों को खूब परेशान किया था।  यही कारण है कि बिजली की खपत बढ़कर 25 पॉइंट 46 करोड यूनिट तक पहुंच गई थी।  लेकिन अब मानसून एक्टिव होने के बाद धीरे-धीरे बिजली कट लगने शुरू हुए थे । वह अब कम हो जाएंगे। 24 घंटे के दौरान बिजली विभाग की अगर बात करें तो 40 पॉइंट 73 लाख यूनिट लगाने पड़े।  इस बार बिजली की अब तक पिछले साल के मुकाबले 10 पॉइंट 27% ज्यादा दर्ज की गई है।