सिरसा,हिसार मे बरसा मेह तो भादरा व संगरिया मे गिरे औले,जाने आज कैसा रहेगा मौषम

It rained in Sirsa, Hisar and rain fell in Bhadra and Sangriya, don't know how the weather will be today
 

Haryana Weather Alert:सिरसा,हिसार मे बरसा मेह तो भादरा व संगरिया मे गिरे औले,जाने आज कैसा रहेगा मौषम

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ते ही मौसम बदल गया है। हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहबाद समेत कई जिलों में रात से झमाझम बारिश बारिश हुई।

वहीं रात के समय बारिश के बाद आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज राज्य के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है

लेकिन कल से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है

जिससे 26 मई से 28 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादलवाई और हवाओं- गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है।