Mousam Updated Weather- सिरसा क्षेत्र में मौसम हुआ सुहाना,मेघ हुए काले,इलाके मैं शुरू हुई बरसात
Mousam Updated Weather- Weather became pleasant in Sirsa region, clouds turned black, rain started in the areaसिरसा जिला के इलाके में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम काफी ठंडा रहा है । नजदीकी इलाके की बात करें पंजाब में बठिंडा लुधियाना अमृतसर काफी जगह बहुत तेज बारिश हुई है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी खबरें आ रही है ऐसे में हरियाणा के अंदर अब परी मानसून ने दस्तक दे दी है। सिरसा जिला के इलाके की अगर बात करें रानिया क्षेत्र में हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। नाथूसरी चौपटा के इलाके में कल सुबह रामपुरा ढिल्लों हजीरा नहराणा कई गांव में बारिश हुई थी।
ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार प्री मानसून जल्दी आ चुकी है जिससे राजस्थान हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। आज शाम सिरसा जिला के कई गांव में बारिश होने की संभावना है। काफी तेज हवाएं इस समय चल रही है बादल पूरी तरह से गरज रहे हैं। बारिश होने की संभावना है वह काफी ज्यादा है किसान की बात करें तो यह मौसम मानसून किसान के लिए कहीं-कहीं वरदान साबित हो सकती है। और कहीं नुकसान भी कर सकती है।
अगेती नरमे की बिजाई कई किसानों ने कर रखी है उसमें नरमे में कुरुंड होने की समस्या हो सकती है। लेकिन अभी नरमा और कपास की बिजाई में समय बाकी है। अगर अब बारिश होती है तो किसान को पानी की दिक्कत नहीं होगी और वह अपनी फसल आसानी से बो सकेगा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों में इलाकों में कई जगह खूब बारिश हुई है और अब दो-तीन दिन और मौसम काफी ठंडा रहेगा। जिससे कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।