सुरतगढ,अनुपगढ व रावला रायसिंहनगर के मे तेज तुफान के साथ बरसात, राजस्थान के इन इलाकों मे बरसात

Rain with strong storm in Suratgarh, Anupgarh and Rawla Raisinghnagar, rain in these areas of Rajasthan
 
RAJASTHAN WEATHER 

सूरतगढ़, अनूपगढ़, रावला घड़साना, रायसिंहनगर सब जगह तेज़ आंधी,,

ज़िले में अन्य सभी जगहों को जल्द ही cover कर लेगी,, किसान साथी सजग रहे।

राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। बता दें प्रदेश में 19 अप्रैल को बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से 19 अप्रैल को 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश-आंधी से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है।

 इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने ने अजमेर संभाग (अजमेर, टोंक, नागौर), जयपुर संभाग (जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर), भरतपुर संभाग (सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर), बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर) में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां किया गया अधिक तापमान दर्ज वहीं इसी दौरान आपको बता दें कि प्रदेश में सोमवार को भीषण गर्मी पड़ी। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

 सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू-फलोदी में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

allowfullscreen