हरियाणा के सभी जिलों को मौसम विभाग का हाई अलर्ट, गरज  और चमक के साथ 40 किलोमीटर तेज चलेगी आंधी


Meteorological Department has issued a high alert to all the districts of Haryana, the storm will move at a speed of 40 kilometers with thunder and lightning.
 

हरियाणा के सभी 22 जिलों में मौसम विभाग ने हाई येलो अलर्ट जारी किया है । सुबह में गरज और चमक के साथ मौसम विभाग ने हल्की  से मध्यम बारिश होने के जताई  हैं।  इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है।  इससे तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आएगी।  1 जून से अब तक सुबह में 405 एमएम बारिश हो चुकी है।  हालांकि सुबह में अगस्त और सितंबर में काफी कम बारिश हुई है।

जिस कारण दोनों महीने सुख की श्रेणी में दर्ज किए गए ।

आगे कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में अब मानसून विदाई की ओर है । ऐसे में बारिश की संभावनाएं सिर्फ 25 सितंबर तक ही हैं।  मौसम विभाग के अनुसार 25 से पहले कुछ जिलों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग की ओर से घोषणा को लेकर धान के काश्तकारों ने राहत की सांस ली है । इसका कारण है कि इस समय किसान अपनी धान की तैयार फसल को काटने में लगे हुए हैं। 

बढ़ेगी पराली जलाने की घटनाएं

हरियाणा में बारिश नहीं होने पर पराली जलाने की घटनाएं में वृद्धि शुरू हो जाएगी । पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश की आशंका होने पर किस परली नहीं जलाते । वहीं मानसून के हरियाणा से विदा होते ही हवाएं भी अपना रुख बदलेंगी ।  वह पूर्व से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बहने लगेंगी  इससे एनसीआर के जिलों में प्रदूषण बढ़ने के आसार बढ़ जाएंगे।