JCB ने  सिरसा मे 4 साल के मासूम को कुचला, कूड़ा उठाते समय हुई दुर्घटना, ड्राइवर फरार

JCB crushes 4 year old innocent in Sirsa, accident happened while picking up garbage, driver absconding
 

सिरसा के डबवाली में गुरुवार को कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर बड़ा एक्सीडेंट  हो गया। यहां पर 5-7 बच्चे खेल रहे थे। वहीं साथ में JCB मशीन कूड़ा उठाने के कामकर रही  थी। इसी दौरान खेलते समय 4 साल की बच्ची JCB के टायर के नीचे आ गई। बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जेसीबी ड्राइवर मौके से भाग गया।

जानकारी के मुताबिक  वार्ड नंबर 4 में स्थित कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर नगर परिषद की ओर से JCB के द्वारा  से कूड़े का उठान किया जा रहा था। इसी दौरान वहां खेल रहे 5-7 बच्चों में से एक सुरभि (4) जेसीबी(JCB) मशीन की चपेट में आ गई। उसे जेसीबी ने टायर के नीचे कुचल दिया। बच्ची के कुचलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो जेसीबी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सुरभि को जैसे ही अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।

मृतका सुरभि अपनी नानी पुष्पा रानी के पास हर्ष नगर, डबवाली में रहती थी। मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा नागरिक अस्पताल डबवाली में पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों व नगर परिषद के बीच में बातचीत का दौर जारी था।