SIRSA BREKING -झोलाछाप डाक्टर बिना डिग्री कर रहा था लोगों का ईलाज, सिरसा पुलिस के चढ गया धक्कै

SIRSA BREKING - The quack doctor was treating people without degree, Sirsa police got hit
 

सिरसा जिला के बेगू रोड पर एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने लिया हिरासत में।

हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव को एक गुमनाम शिकायत मिली थी कि सिरसा जिला में सिरसा के बेगू रोड पर एक झोलाछाप डॉक्टर जिसके पास में न तो कोई डिग्री है और ना ही कोई रिकॉर्ड वह लोगों का इलाज करता है।

इस पर संज्ञान लेते हुए एडीजीपी हिसार ने सिरसा एसपी उदय सिंह मीणा को जांच के आदेश दिए।

जिस पर सिरसा एसपी संयुक्त टीम कीर्ति नगर चौकी के पुलिस अधिकारियों ने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पर रेड मारी तो पाया कि उनके पास कोई किसी प्रकार की न तो डिग्री है और ना ही किसी तरह का लाइसेंस वह फर्जी तरीके से दवाइयां दे रहा हैं व लोगों का इलाज कर रहा हैं।

कीर्ति नगर चौकी में सिरसा के नागरिक अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने एक टीम गठित करके डॉक्टर के यहां दबिश दी और डॉक्टर को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी है और अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।