SIDHU MOOSEWALA CASE-SIRSA से पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाला के कत्ल मे रेकी करने वाला बिट्टू,लोरन्स बिश्नोई के साथ रह चुका है जेल मे

SIDHU MOOSEWALA CASE-Caught from SIRSA Bittu, who did recce in the murder of Sidhu Mosewala, has lived with Lawrence Bishnoi in jail
 
सिद्धू मूसेवाला 

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला की रेकी करने वाले गैंगस्टर संदीप केकड़ा के भाई बिट्टू को डबवाली से गिरफ्तार किया है। उस पर सिद्धू मुस्सेवाला की रेकी करने के आरोप हैं। बिट्टू लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल काट चुका है। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

फायरिंग के दौरान आरोपियों के संपर्क में था बिट्टू

बताया जा रहा है कि बिट्टू मूसेवाला के गाड़ी पर फायरिंग करने वाले सूत्रों के संपर्क में था। इसके अलावा वह लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी जेल में रह चुका है। दोनों भाई संदीप व बिट्टू लंबे समय से रेकी कर रहे थे। बिट्टू को मानसा लाया गया है। उसे जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उससे पूछताछ की जाएगी कि वह और किसके संपर्क में था।

और साथी भी हुए है गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्सेवाला हत्याकांड में करीब आधा दर्जन और गिरफ्तारियां हो सकती है। पुलिस ने शनिवार को ही मुस्सेवाला की हत्या करने वाले शूटर दीपक मुंडी को उसके दो साथियों कपिल पंडित व राजेंद्र जोकर के साथ पकड़ा था। वह दुबई जाने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।